Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » लिस्टोमानिया क्लब पर पुलिस की रेड, डीजे बॉक्स व साउंड सिस्टम जब्त

लिस्टोमानिया क्लब पर पुलिस की रेड, डीजे बॉक्स व साउंड सिस्टम जब्त

पुलिस ने लिस्टोमानिया क्लब एंड किचन में पुलिस ने छापेमरी कर डीजे बॉक्स समेत सिस्टम को जब्त किया

by cgprimenews.com
0 comments
भिलाई के जुनवानी सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमानिया क्लब में पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया डीजे साउंड सिस्टम

भिलाई। जुनवानी सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमानिया क्लब एवं किचन में रविवार रात 10.30 बजे पुलिस ने छापेमारी की। तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान डीजे बॉक्स सहित पूरा साउंड सिस्टम जब्त किया गया। पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की है। (Police raid on Listomania Club, DJ box and sound system seized)

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि क्लब के पास एफएल-3 (क) लाइसेंस है। लेकिन डीजे संचालन की कोई वैधानिक अनुमति नहीं ली गई थी। इसके बावजूद तेज ध्वनि में साउंड सिस्टम चलाया जा रहा था। यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सीधा उल्लंघन है।

डीजे बॉक्स के साथ साउंड सिस्टम जप्त

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर कार्रवाई की गई। स्मृति नगर थाना प्रभारी गुरविंदर सिंद्धू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्लब के भीतर जांच की गई। इस दौरान डीजे साउंड बजता हुआ पाया गया। पुलिस ने दो बड़े डीजे बॉक्स, एम्प्लीफायर और अन्य उपकरण जब्त किया। पूरा साउंड सिस्टम कब्जे में लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

चार दिनों के लिए किया गया था सील

चौकी प्नभारी गुरविंदर सिंह सिद्धू ने  बताया कि क्लब के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। अनियमितताओं को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं।
कलेक्टर के आदेश पर आबकारी विभाग ने जांच की थी। जांच के बाद क्लब को चार दिनों के लिए सील किया गया था। जांच में यह तथ्य सामने आया था कि क्लब तय समय से अधिक देर रात तक खुला रहता था।

पुलिस ने छापेमारी कर आबकारी को सौपी थी रिपोर्ट

एएसपी ने पूर्व में देेर रात को छापेमारी की। देर रात तक क्लब संचालित मिला। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट तैयार की थी। रिपोर्ट आबकारी विभाग को सौंपी गई थी। इसी आधार पर सील की कार्रवाई की गई थी। चार दिनों तक बंद रहने के बाद क्लब शनिवार को दोबारा खोला गया। लेकिन अगले ही दिन नियमों की अनदेखी की गई।

ध्वनि प्रदूषण बर्दास्त नहीं

एएसपी ने बताया कि बिना अनुमति डीजे साउंड बजाया गया। पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है। ध्वनि प्रदूषण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। क्लब संचालकों को सभी वैधानिक नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। आगे भी ऐसे मामलों पर नजर रखी जाएगी। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

You may also like