भिलाई. CG Prime News @ दुर्ग संभाग में गांजा की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ओडि़शा बालंगिर से मादक पदार्थ की दुर्ग रेंज में तस्करी करते थे। आरोपी महेश सेन और शिवादीप के कब्जे से 25 किलो गांजा और गाड़ी को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मुख्य तस्कर चारामा निवासी गोलू और राजू खान उर्फ आल्ताफ फरार हो गए। जिसकी तलाश की जा रही है।
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि सूचना मिली कि वाहन एमपी 23 डी 0231 पर गांजा लोड है। नागपुर की तरफ जा रही है। तत्काल टीम को अलर्ट किया। अटल आवास के पास गाड़ी लेकर आरोपी गए। पीछा कर रही टीम ने आरोपी सुपेला निवासी महेश सेन (22वर्ष) और शिवादीप (25वर्ष) को धरदबोचा। वहीं चरामा निवासी गोलू साहू और अल्ताफ उर्फ राजू खान फरार हो गए। दोनों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में बताया कि ओडिसा से गांजा लाकर दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और नागपुर तक गांजा की सप्लाई करता है। इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
