Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » ऑपरेशन शंखनाद: गौवंश मांस के साथ तीन गिरफ्तार

ऑपरेशन शंखनाद: गौवंश मांस के साथ तीन गिरफ्तार

जशपुर जिले के सोन क्यारी क्षेत्र में गौवध का खुलासा, छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई, तीन आरोपी जेल भेजे गए

by cgprimenews.com
0 comments
जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद में गौवंश मांस के साथ तीन आरोपियों की गिरफ्तारी

ग्राम तालासिली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जशपुर। जिले के थाना सन्ना अंतर्गत चौकी सोन क्यारी क्षेत्र के ग्राम तालासिली में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौवंश वध के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 07 किलो गौवंश मांस बरामद किया है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

शिकायत से हुआ मामले का खुलासा

मामले की शुरुआत 25 दिसंबर 2025 को हुई, जब ग्राम छून्दरू पाठ निवासी छवि यादव ने चौकी सोन क्यारी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, आरोपियों द्वारा एक बछड़े को खरीदकर ग्राम तालासिली ले जाया गया और बाद में उसका वध कर मांस तैयार किया गया। झाड़ी के पास खून मिलने के बाद ग्रामीणों को संदेह हुआ, जिसके आधार पर पुलिस को सूचना दी गई।

तलाशी में मिला गौवंश मांस

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम तालासिली में संदिग्धों के घरों की तलाशी ली। सरीफ तिग्गा के घर से भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ, जिसे पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया। जांच में मांस के गौवंश का होने की पुष्टि हुई।

तीन आरोपी जेल, एक फरार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सरीफ तिग्गा (30), इशाक तिग्गा (50) और धन साय यादव (32) शामिल हैं। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसे चिन्हित कर लिया गया है।

एसएसपी का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौवंश संरक्षण को लेकर पुलिस सख्त है और ऑपरेशन शंखनाद आगे भी लगातार जारी रहेगा।

ad

You may also like