अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी के मायके चले जाने और वापस लौटने से इनकार करने पर एक युवक ने खुद का गला काट लिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बधियाचुआं की है।
जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाला पप्पू लाल (28 वर्ष) रविवार रात अचानक अपने कमरे में धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में तड़पता मिला। परिजन तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
पत्नी के जाने से मानसिक रूप से परेशान था युवक
परिजनों ने बताया कि पप्पू लाल की शादी को छह साल हो चुके हैं। पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे। दो दिन पहले हुए झगड़े के बाद उसकी पत्नी मायके चली गई थी। पप्पू ने उसे कई बार लौटने के लिए मनाया, लेकिन जब पत्नी ने वापस आने से साफ इनकार कर दिया, तो वह मानसिक रूप से बेहद टूट गया। इसी के चलते उसने रविवार, 27 जुलाई की रात यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।

