एक गाड़ी फोम की मदद से आग लगने से बचाया गया
दुर्ग। सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा एक ऑयल ट्रक (Oil truck) 1 अप्रैल 2025 की रात करीब 12 बजे सुपेला अंडर ब्रिज पर अचानक पलट गया। ट्रक में बड़ी मात्रा में ऑयल भरा था, जिससे मौके पर आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सतर्क किया गया। (Oil truck overturned on Supela under bridge, fire brigade team averted a major accident)
दमकल की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं और तत्परता से कार्रवाई करते हुए ट्रक और आसपास फैले तेल को नियंत्रित किया। अग्निशमन कर्मियों ने फ़ोम की बौछार कर संभावित आगजनी की स्थिति को रोकने में सफलता हासिल की। उनकी त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
समय रहते बुझाई आग
घटनास्थल पर अग्निशमन टीम में सहायक प्रभारी एफ प्रवीण बारा, अग्निशमन दल प्रभारी धन्नू यादव, और अग्निशमन कर्मचारी संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, अवतार सिंह, हीरामन ठाकुर मौजूद रहे। उनकी समन्वित मेहनत से स्थिति पर समय रहते काबू पाया गया।
टैंकर से भरा ट्रक कैसे पलता की जा रही है जांच
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने दमकल कर्मियों की तत्परता की सराहना की। उन्होंने बताया कि वाहन क्रमांक CG04JD3956 के पलटने के कारणों की जांच पुलिस बल द्वारा की जा रही है। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो दमकल कर्मियों की सतर्कता का परिणाम है।

