Thursday, December 4, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ सहित 3 राज्यों में नक्सली करेंगे सरेंडर, जानिए पत्र में क्या लिखा

छत्तीसगढ़ सहित 3 राज्यों में नक्सली करेंगे सरेंडर, जानिए पत्र में क्या लिखा

CM बोले-हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटे

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Naxalites will surrender in three states including Chhattisgarh केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 में नक्सलवाद का छत्तीसगढ़ से पूरी तरह खात्मे होने का ऐलान किया है। जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहे हैं। शीर्ष नक्सली लीडर हिड़मा के मारे जाने के बाद अब नक्सली पूरी तरह समर्पण की योजना बना रहे हैं।

तीनों राज्यों में आत्मसमर्पण की घोषणा

नक्सलियों की महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (MMC) जोन के प्रवक्ता अनंत ने 1 जनवरी 2026 को तीनों राज्यों में से किसी भी एक राज्य में मुख्यमंत्री या गृहमंत्री के सामने आत्मसमर्पण करने की घोषणा की है। पत्र में अनंत ने एमएमसी जोन के सभी नक्सलियों द्वारा एक साथ सशस्त्र संघर्ष को अस्थायी तौर पर विराम देते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की बात कही है।

दरभा प्रभारी ने किया सरेंडर

नक्सलियों के प्रवक्ता की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अपने जोन के नक्सलियों से टुकड़ों में आत्मसमर्पण न करते हुए एक साथ किसी भी एक राज्य में आत्मसमर्पण करने की समझाइश दी है। उधर नक्सलियों की दरभा डिवीजनल कमेटी का प्रभारी रहा चैतू ने अपने 10 साथियों के साथ जगदलपुर में आईजी सुंदरराज पी. के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

CM बोले-हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM SAI) ने कहा कि माओवादी भ्रमजाल में फंसे लोग अब हिंसा छोड़कर विकास और मुख्यधारा की ओर लौट रहे हैं। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व 25 लाख के इनामी चैतू उर्फ श्याम दादा समेत 65 लाख के इनामी 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

बस्तर तेजी से शांति, विश्वास और विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सभी आत्मसमर्पित साथियों को सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार सम्मानजनक, सुरक्षित और आत्मनिर्भर जीवन के लिए आवश्यक पुनर्वास सुविधाएं दी जाएंगी।

30 नवंबर को नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान

दूसरी तरफ नक्सलियों के लगातार हो रहे आत्मसमर्पण और आंध्रप्रदेश में हुई मुठभेड़ में हिड़मा के मारे जाने के विरोध में नक्सली संगठन ने 30 नवंबर को बंद का ऐलान किया है। नक्सलियों ने बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं, एंबुलेंस, दूध गाड़ी को छूट देने की बात कही है। दंडकारण्य जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प के हवाले से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि हिड़मा की मौत के विरोध में बंद बुलवाया गया है। मुठभेड़ के दौरान विकल्प उर्फ रामचंद्रन रेड्डी नारायणपुर के मारे जाने के बाद दिलीप बेजरा को विकल्प के रूप में प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

You may also like