Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ सहकारी बैंकों में नए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष नियुक्त, दुर्ग में नरेश यदु उपाध्यक्ष होंगे

छत्तीसगढ़ सहकारी बैंकों में नए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष नियुक्त, दुर्ग में नरेश यदु उपाध्यक्ष होंगे

बेलतरा से टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक रजनीश सिंह को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष बनाकर संतुष्ट किया गया है।

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. New chairpersons and vice-chairpersons appointed in Chhattisgarh cooperative bank  छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाओं के प्रस्ताव के आधार पर प्रदेश की 8 सहकारी बैंकों और सोसाइटियों में नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। दुर्ग जिले के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में नरेश यदु उपाध्यक्ष होंगे, जबकि जगदलपुर में श्रीनिवास मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, राजनांदगांव में सचिन सिंह बघेल को अध्यक्ष और भरत वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

बिलासपुर में इन्हें मिली जिम्मेदारी

राज्य सरकार के जारी निर्देश के मुताबिक, रायपुर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष निरंजन सिन्हा और उपाध्यक्ष अभिनेष कश्यप (बॉबी) को बनाया गया है।
बिलासपुर जिले में रजनीश सिंह (पूर्व विधायक बेलतरा) को अध्यक्ष और रजनी साहू को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। सरगुजा जिले के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में रामकिशुन सिंह को अध्यक्ष और जगदीश साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

टिकट काटा था अब बनाया अध्यक्ष

विधानसभा चुनाव में बिलासपुर जिले के बेलतरा से टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक रजनीश सिंह को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष बनाकर संतुष्ट किया गया है। हालांकि, टिकट कटने के बाद भी रजनीश सिंह ने पार्टी के निर्णय का कोई विरोध नहीं किया। लेकिन, समर्थकों में निराशा थी।

अब पार्टी ने उनकी सक्रियता को देखते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर राज्य स्तर से आदेश जारी किया गया है। इसके तहत बैंक के बोर्ड की शक्तियों के संचालन के लिए गठित अशासकीय व्यक्तियों की समिति में रजनीश सिंह को अध्यक्ष एवं रजनी साहू को उपाध्यक्ष के रूप में नामांकित किया गया है।

कलेक्टर को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया था

पहले छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा 49 (8) के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर के बोर्ड की शक्तियों के प्रयोग के लिए बिलासपुर कलेक्टर को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया था। इसी क्रम में सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 एवं छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम 1962 के नियम 43-ख के प्रावधानों के तहत गठित छानबीन समिति की बैठक 15 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई। जहां इन नामों पर सहमति बनी।

You may also like