बिलासपुर। AAP in cg nikay chunav छत्तीसगढ़ में हुए निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए अच्छी खबर लेकर आए।आप ने एक नगर पालिका सीट पर जीत दर्ज कर ली है, यह सीट बिलासपुर नगर निगम में है।हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए मायूसी लेकर आए थे. हालांकि आप को इससे थोड़ी राहत मिल सकती है कि पार्टी ने दिल्ली से दूर छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों में खाता खोल लिया है। AAP ने बोदरी नगर पालिका परिषद पर जीत दर्ज की है, जहां से आप प्रत्याशी नीलम वर्मा जीती हैं।
AAP in cg nikay chunav कौन हैं जीतने वाली आप प्रत्याशी
चुनाव से पहले नीलम वर्मा किसी पार्टी से नहीं जुड़ी थीं। चुनाव के ठीक पहले पार्टी ने इन्हें अध्यक्ष प्रत्याशी मनोनीत किया। जिसके बाद बोदरी में आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बना हुआ था। जिसका लाभ उन्हें मिला। AAP in cg nikay chunav नीलम विजय वर्मा के साथ वार्ड नंबर 7 से भावना आशीष खत्री, वार्ड नंबर 8 से श्याम आया गुड्डू, वार्ड नंबर 14 से विजय वर्मा झा और वार्ड नंबर 13 से डॉली दीपक जलवानी ने भी जीत दर्ज की।
