बिलासपुर। सूरजपुर के मानपुर गांव स्थित एक घर में गुरुवार की आधी रात चार्ज पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। आग ने पूरे कमरे को जद में ले लिया और देखते ही देखते स्कूटी समेत कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने पीछे के दरवाजे से निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूरजपुर से लगे मानपुर निवासी जय कसेर ने गुरुवार की रात अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज पर लगाकर परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। इसी बीच रात करीब 12 बजे अचानक तेज धमाके के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। वहीं कमरे भी पूरा चपेट में आ गया।

इससे वह रखे लाखों के कीमती सामान सहित बच्चों की किताबें जलकर खाक है गईं। बताया जा रहा है कि स्कूटी की बैटरी ओवरचार्जिंग के कारण ब्लास्ट हो गया। यदि स्कूटी में ऑटोकट होता तो चार्ज होने के बाद यह घटना नहीं होती।
दमकल की टीम ने बुझाई आग
तेज धमाके की आवाज सुनकर जय कसेर समेत पूरा परिवार जाग गया। कमरे में आग लगी देख वे पीछे के दरवाजे से बाहर निकले। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे एक बड़ी घटना तक गई।

