राजातालाब जाने के दौरान हुआ हमला
रायपुर। थाना मौदहापारा क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर युवक को घायल करने के मामले में मौदहापारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू भी जब्त किया है।
10 जनवरी की रात की घटना
प्रार्थी मोहम्मद अली असगर द्वारा थाना मौदहापारा में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात करीब 10:40 बजे वह अपने घर राजातालाब जाने के लिए गरीब नवाज दवाखाना, मौदहापारा के सामने वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान कल्लू गैरेज के पास रहने वाले अयान कुरैशी, फरहान कुरैशी, भोंदा एवं एक अन्य बालक वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली-गलौच करने लगे।
गाली-गलौच से मना करने पर आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और अपने पास रखे धारदार चाकू जैसे हथियार से हमला कर प्रार्थी को घायल कर दिया।
मामला दर्ज कर शुरू की गई तलाश
घटना की रिपोर्ट पर थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 10/2026 धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
दबिश देकर चारों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए प्रकरण के आरोपी अयान कुरैशी उर्फ बीटी, मोहम्मद फरहान कुरैशी, अब्दुल नवाज आमिर उर्फ भोंदा तथा विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार किया। आरोपियों/अपचारी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 01 नग चाकू बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
-
अयान कुरैशी उर्फ बीटी (18 वर्ष 4 माह), पिता – शरीफ कुरैशी, निवासी – सतीश किराना स्टोर्स के पास, मौदहापारा, रायपुर 2. मोहम्मद फरहान कुरैशी (20 वर्ष), पिता – मोहम्मद रिजवान कुरैशी, निवासी – सतीश किराना स्टोर्स के पास, मौदहापारा, रायपुर 3. अब्दुल नवाज आमिर उर्फ भोंदा (19 वर्ष), पिता – अब्दुल लतीफ, निवासी – सतीश किराना स्टोर्स के पास, मौदहापारा, रायपुर 4. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक
