सरगुजा। Sarguja unique toilet जिले के लखनपुर विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित एक शौचालय चर्चा का विषय बन गया है। ग्राम पंचायत बेलदगी के आश्रित ग्राम अलगा में बना यह शौचालय अपनी अनोखी बनावट के कारण सुर्खियों में है। इस शौचालय में एक ही कक्ष के भीतर दो टॉयलेट सीटें स्थापित की गई हैं जो सामान्य डिजाइन और उपयोगिता के लिहाज से अव्यवहारिक और हैरान करने वाला है।
एक टॉयलेट में दो सीट
ग्रामीणों के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन के तहत पहले अच्छी गुणवत्ता वाले शौचालयों का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन अब निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इस अनोखे शौचालय की तस्वीरें सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी गुणवत्ता और डिजाइन पर सवाल खड़ा कर दिया है।उनका कहना है कि यह शौचालय न केवल उपयोग के लिए असुविधाजनक है, बल्कि मिशन के उद्देश्यों को भी कमजोर करता है।
मिशन पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस तरह की लापरवाही की जांच हो और भविष्य में इस प्रकार की गलतियां न दोहराई जाए। स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य देश को स्वच्छ और खुले में शौच से मुक्त करना है, लेकिन इस तरह के निर्माण कार्य इस दिशा में एक बड़ा सवाल खड़ा करते है।

