अवैध शराब बिक्री में आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में शुरू की गई “समाधान सेल” योजना ने एक बार फिर सफलता हासिल की। “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना भाटापारा टीम ने बस स्टैंड भाटापारा शहर में अवैध शराब बेचते हुए नितीश बंजारे (19) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जप्त शराब और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹4500 मूल्य की 45 पाव देशी मसाला शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ थाना भाटापारा शहर में धारा 34(2) आबकारी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नियमित रूप से अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त था और “समाधान सेल” की सूचना ने उसे पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।
समाधान सेल की भूमिका और जनता की भागीदारी
“समाधान सेल” योजना का उद्देश्य आमजन की शिकायतों और सूचना के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करना है। आमजन किसी भी आपराधिक गतिविधि, अवैध शराब बिक्री या अन्य समस्याओं की जानकारी 94792 20392 नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए दे सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस योजना की मदद से जिले में कई अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों की धरपकड़ लगातार हो रही है।
जनता से अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत समाधान सेल को दें, ताकि सुरक्षित और अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
