Thursday, December 4, 2025
Home » Blog » दुर्ग में सजा था जुएं का फड़, पुलिस ने रेड मारकर 11 जुआरियों को पकड़ा

दुर्ग में सजा था जुएं का फड़, पुलिस ने रेड मारकर 11 जुआरियों को पकड़ा

सूचना पर तत्काल टीम बनाकर मौके पर रवाना किया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Durg police raided and arrested 7 gambler दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने रेड कार्रवाई करके सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। नंदिनी पुलिस ने बताया कि ग्राम अरसनारा श्मशान घाट के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआं खेला जा रहा था। जिसकी सूचना पर तत्काल टीम बनाकर मौके पर रवाना किया गया।

जुआरियों से 17 लाख जब्त

पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआडिय़ों को जुआं खेलते रंगे हाथों पकड़ा। जुआडिय़ों के पास फड़ से कैश 17,020 रुपए 10 मोबाईल, दो बाइक कुल कीमती 1,73,020 को जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. शेष नारायण उम्र 26 साल जुनवानी चौकी स्मृति नगर
2. बंशी लाल उम्र 59 साल निवासी बजरंग नगर कंडरा पारा दुर्ग
3. प्रदीप कुमार मैत्रे उम्र 19 साल निवासी ग्राम अरसनारा थाना नंदिनी नगर
4. लांजेवार उम्र 28 साल निवासी उरला मोहन नगर
5. धर्मेन्द्र चौधरी उम्र 33 वर्ष निवासी खमतराई, रायपुर
6. विरेन्द्र कुमार ठाकुर उम्र 37 वर्ष उरला थाना मोहन नगर
7. मनीष कुमार साहू उम्र 43 वर्ष ग्राम धनोरा थाना पदमनाभपुर

सिटी कोतवाली पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया

दुर्ग सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से सट्टा चलने की सूचना पर पुलिस ने रेड कार्रवाई की। दबे पेट्रोल पंप के पीछे, पोलसायपारा तालाब के पास दुर्ग एवं नल घर शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग के पास रेड मारकर
चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 सट्टा-पट्टी, 33,800 रुपए जब्त किया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. मोहम्मद अजहर उम्र 22 वर्ष, निवासी तकियापारा
2. मिर्जा अहमद बेग उम्र 41 वर्ष, निवासी लुचकीपारा
3. कमल नागेश उम्र 22 वर्ष, निवासी इंदिरा कॉलोनी
4. मोहम्मद नासिर उम्र 53 वर्ष निवासी हटरी बाजार

You may also like