Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

सिटी कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

by cgprimenews.com
0 comments
बलौदाबाजार में युवती की हत्या कर शव जलाने वाला साइकोपैथ प्रेमी गिरफ्तार – आरोपी महिला के कपड़ों में फोटो खींचता और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था।

बलौदाबाजार।  ग्राम चरोटी में एक युवती की हत्या और शव जलाने की दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने प्रेम संबंध में अलगाव होने के बाद युवती तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष) की निर्मम हत्या की थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने युवती पर चाकू और लकड़ी से कई वार कर उसकी हत्या की और शव को पैरावट (घास के ढेर) में डालकर आग लगा दी। आरोपी घटना के बाद सामान्य बनने की कोशिश में घर जाकर सो गया, ताकि किसी को शक न हो।

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिले। आरोपी सालिक राम पैकरा न सिर्फ साइकोपैथिक प्रवृत्ति का है बल्कि वह महिलाओं की वेशभूषा पहनने का शौकीन है। उसके घर से महिला रूप में खिंचवाई गई कई तस्वीरें बरामद की गई हैं। इतना ही नहीं, आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर 19 फर्जी महिला अकाउंट बनाए थे। इन अकाउंट्स में वह अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें डालकर अन्य महिलाओं को फंसाने और प्रभावित करने की कोशिश करता था। पुलिस अब इन अकाउंट्स से जुड़ी महिलाओं की भी जांच कर रही है।

प्रेम संबंध से हत्या तक का सफर

पुलिस अधीक्षकभावना गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम को सुराग मिला कि मृतिका और आरोपी बलौदाबाजार में साथ काम करते थे। वहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच अनबन हो गई थी। मृतिका ने आरोपी से दूरी बना ली, जिससे नाराज होकर सालिक राम ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया।

You may also like