बैंक में गिरवी भूमि सौदा कर 30 लाख की चपत,दो महिलाएं समेत चार गिरफ्तार

भिलाई@CG Prime News. आकाशगंगा सब्जी मंडी के थोक सब्जी व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी डोरेलाल साहू, रेखा बाई, शकुन बाई और गयाराम साहू के खिलाफ धारा 420,34 के तहत जुर्म दर्ज किया।

सुपेला टीआई दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि इनके खिलाफ शास्त्रीनगर निवासी सब्जी व्यवसायी रविंदर सिंह (36 वर्ष) ने शिकायत की है। आरोपियों ने बैंक में गिरवी रखी गई कृषि भूमि का सौदाकर 30 लाख रूपए की ठगी की है। पुलिस ने बताया कि सब्जी व्यवसायी को पूरा परिवार 9 वर्षों से रुपए प्राप्त करने के बाद 5 एकड़ कृषि भूमि की रजिस्ट्री के लिए गुमराह करता रहा।

Leave a Reply