CG Prime News@भिलाई.Female teacher kidnapped in Bhilai दुर्ग जिले के भिलाई में स्कूल जाते समय एक महिला टीचर को किडनैप कर लिया गया। शुक्रवार सुबह किडनैपर ने बकायदा फोन करके महिला के पति से 5 लाख फिरौती मांगते हुए महिला की फोटी भेजी। पति ने जैसे ही पत्नी की ये हालत देखी तुरंत छावनी थाने पहुंच गया।
सुबह 11 बजे से नाटकीय रूप में शुरू हुआ किडनैपिंग केस शाम होते-होते संदेह के दायरे में आ गया। राहत की बात ये है कि पुलिस ने फूर्ति दिखाते हुए किडनैप महिला टीचर को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं किडनैपर को भी हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस महिला और किडनैपर दोनों से पूछताछ कर रही है।
एएसपी बोले पूछताछ जारी
वहीं मामले पर ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि छावनी थाना अंतर्गत एक महिला शिक्षिका के अपहरण की रिपोर्ट दोपहर को दर्ज कराई गई थी। महिला टीचर को सकुशल बरामद कर लिया गया है। महिला और एक संदेही से पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
शुक्रवार सुबह हमेशा की तरह महिला टीचर अपने घर कैंप-1 से भिलाई सेक्टर-8 में एक निजी स्कूल के लिए निकली थी। पति के मुताबिक ऑटो में बैठकर स्कूल जा रही थी, लेकिन आज वह स्कूल नहीं पहुंची। रास्ते से किडनैप हो गई।
पति के मुताबिक जब पत्नी स्कूल नहीं पहुंची तो उसके स्कूल से फोन आया। पति से स्कूल प्रबंधन ने पूछा कि पत्नी आज क्यों नहीं आई। पति को यह सुनकर शक हुआ और वह तुरंत उसे ढूंढने लगा कि पत्नी आखिर कहां गई है। इसी बीच महिला के पति को उसके मोबाइल फोन से कॉल आया।
पांच लाख फिरौती की डिमांड
पति को फोन कर किडनैपर ने कहा कि उसकी पत्नी को किडनैप कर लिया गया है। अगर तुम 5 लाख रुपए दोगे, तो हम तुम्हारी पत्नी को छोड़ देंगे। सबूत के तौर पर किडनैपर ने महिला के मोबाइल फोन से एक फोटो खींचकर उसके पति को भेज दी। फोटो देखकर परिवार डर गया। पति तुरंत छावनी पुलिस स्टेशन गया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।