Sunday, January 18, 2026
Home » Blog » घर में रूम हीटर से लगी आग, बुुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

घर में रूम हीटर से लगी आग, बुुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

परिवार गया एमपी के मैहर दर्शन करने

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. A fire broke out in the house due to a room heater death of an elderly person छत्तीसगढ़ के रायपुर में ठंड से बचने का जुगाड़ एक बुजुर्ग की जान ले गया। दरअसल शनिवार सुबह घर में लगे रूम हीटर से कमरे में आग लग गई। जिसकी जद में आकर बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध इलाके की है।

अकेले थे घर में बुजुर्ग

मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय राजकुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे। शनिवार सुबह उनका बेटा घर का ताला लगाकर उरला स्थित रोलिंग मिल में काम करने गया था। घर के अंदर बुजुर्ग अकेले थे और ठंड के कारण रूम हीटर चालू था। थोड़ी ही देर बाद सुबह 8 बजे मोहल्ले वालों ने घर में धुआं निकलते देखा। बुजुर्ग चिल्ला रहे थे, लेकिन घर का गेट बंद होने की वजह से कोई उनकी मदद नहीं कर पाया और वे जिंदा जल गए।

परिवार गया एमपी के मैहर दर्शन करने

आमानाका पुलिस के अनुसार, जिस दौरान घर में आग लगी, उस समय बुजुर्ग किशोर गुप्ता घर में अकेले थे। बेटा नौकरी और उनके घर के अन्य सदस्य मैहर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। मामले में मर्ग कायम करके जांच की जा रही है।

कोई मदद नहीं कर पाया

सुबह करीब 8 बजे मोहल्ले वालों ने घर में आग लगी देखी। बुजुर्ग चिल्ला रहे थे, लेकिन गेट लॉक होने की वजह से कोई उनकी मदद नहीं कर पाया और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मोहल्लेवालों ने जितेंद्र गुप्ता और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। घर के अंदर बुजुर्ग ने ठंड की वजह से रूम हीटर चलाया था, बताया जा रहा इसी में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी।

You may also like