Thursday, January 1, 2026
Home » Blog » Durg Police का रिपोर्ट कार्ड: 2024 की अपेक्षा 2025 में ज्यादा हुए अपराध, 93% मामलों का निराकरण

Durg Police का रिपोर्ट कार्ड: 2024 की अपेक्षा 2025 में ज्यादा हुए अपराध, 93% मामलों का निराकरण

पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg Police presented its annual report card 2025 छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में वर्ष 2025 का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने गंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण, नशे के खिलाफ व्यापक अभियान, अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आधुनिक तकनीक, सतत गश्त, पेट्रोलिंग तथा कानूनी-प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के माध्यम से जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।

2025 में ज्यादा हुए अपराध

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में जिले में भारतीय न्याय संहिता/बीएनएस के अंतर्गत 7223 अपराध पंजीबद्ध हुए थे। जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 7878 रही। नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत प्रत्येक शिकायत पर शीघ्र अपराध दर्ज किया गया। वर्ष 2025 में बीएनएस एवं बीएनएसएस के अंतर्गत कुल 10927 अपराध पंजीबद्ध हुए। जिनमें से 93 प्रतिशत मामलों का निराकरण किया जा चुका है। शेष प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ी

जिले के विभिन्न थानों में अपराध निराकरण की दर उल्लेखनीय रही। सुपेला, भिलाई भट्टी, पुलगांव, अंडा, रणीतराई सहित कई थानों में चार्जशीट प्रतिशत 95 से 98 तक रहा, जो पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाता है। साइबर अपराधों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। हालांकि इस क्षेत्र में और सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता बताई गई है।

शरीर संबंधी 3815 अपराध हुए

शरीर से संबंधित अपराधों की बात करें तो वर्ष 2025 में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और चोट जैसे कुल 3815 अपराध दर्ज किए गए। जिनमें 5632 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हत्या के कई जघन्य मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा गया। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए बलात्कार, छेड़छाड़, दहेज प्रताडऩा जैसे मामलों में पीडि़तों को न्याय दिलाने का प्रयास किया गया। महिला अनुसंधान यूनिट के माध्यम से मामलों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

नशे के खिलाफ कार्रवाई प्रभावी रही

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान विशेष रूप से प्रभावी रहा। आबकारी एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2025 में बड़ी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, हेरोइन, नशीली दवाइयां और अवैध शराब जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पूर्व वर्ष की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक कार्रवाई की गई। करोड़ों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और वाहन जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

ठोस प्रयासों को उपलब्धि में दर्शाया

गुमशुदा बच्चों और व्यक्तियों की तलाश में भी दुर्ग पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली। ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी संख्या में बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया गया। कुल मिलाकर, दुर्ग पुलिस का यह वार्षिक रिपोर्ट कार्ड जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में किए गए ठोस प्रयासों और उपलब्धियों को दर्शाता है।

ad

You may also like