विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का हुआ आगाज, कोरोना संक्रमण के चलते मावली परघाव में लोग नहीं कर पाएंगे दंतेश्वरी माता के छत्र का दर्शन, हर साल पहुंचते थे हजारों भक्त

जगदलपुर@CGPrimeNews. पूर्व पाट जात्रा और डेरी गड़ई के बाद विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा का आगाज शक्रवार को जगदलपुर स्थित सिरहासार भवन में आयोजित बस्तर दशहरा समिति की बैठक में हुआ। बैठक की अध्यक्षता सांसद दीपक बैज ने की। मांझी, चालकी और मेम्बरीन ने समिति के उपाध्यक्ष का चुनाव किया। समिति ने पून: अर्जुन मांझी को समिति का उपाध्यक्ष चुना है। उक्त बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, महाराजा कमलचंद्र भंजदेव, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, महापौर सफीरा साहू व नगर निगम सभापति कविता साहू उपस्थित थी।

गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध दशहरा में शामिल होने देश, विदेश से लोग बस्तर पहुंचते हैं। इस समय कोरोना संकट की वजह से दशहरा सहजता और सुरक्षा से संपन्न करने की चुनौती प्रशासन और समिति के सामने में है। इसलिए बैठक में मुख्य रुप से कोरोना को देखते हुए तैयारियों पर समीक्षा की गई और सुझाव मांगे गए। दशहरा समिति के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने बैठक में उपस्थित सदस्यों व मांझी, चालकी, मेम्बरीन को अपने-अपने सुझाव देने कहा। उन्होंने सभी के सुझाव सुने व सुझाव के अनुरुप दशहरा महोत्सव की रुपरेखा तैयार करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी कोरोना संकट में महामारी को फैलने से रोकने अपना मत रखने कहा। इस दौरान तहसीलदार मधुकर सिरमौर ने विगत वर्ष दशहरा उत्सव में हुए आय-व्यय की जानकारी समिति को दी।

हर साल कलेक्टोरोट में होती थी बैठक
हर साल बस्तर दशहरा समिति की बैठक कलेक्टोरोट में आयोजित की जाती थी, लेकिन इस साल कोरोनो संकट को देखते हुए बैठक सिरहासासार भवन में आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ सांसद दीपक दीपक बैज के संबोधन से शुरु किया गया। बैठक में उपस्थित मंच पर आसीन सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर मांझी, चालकी के द्वारा स्वागत किया।

मांझी, चालकी व पुरोहितों ने मानदेय की रखी मांग
मांझी, चालकी व पुरोहित की सहभागिता केे बगैर दशहरा महोत्सव संपन्न किया जाना संभव नहीं है। कोरोना काल के दौरान भी बढ़चढ़कर यह सभी अपनी सहभागिता देंगे। ऐसे में मांझी, चालकी व पुरोहितों ने नें सांसद दीपक बैज के समक्ष मानदेय की मांग रखी।

टेम्पल कमेटी ने पुराने रथ का निर्माण करने रखा मत
टेम्पल कमेटी ने कोरोना को देखते हुए नए रथ के बजाए पुराने रथ को ही पून: निर्माण करने का मत बैठक में रखा। ताकि कम मजदूर रथ निर्माण में लगें और सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके। लकड़ी की खपत भी कम होगी और मजदूर भी कम लगेंगे। पेड़ों की कटाई भी नहीं होगी।

Leave a Reply