Home » Blog » DGP-IG कॉन्फ्रेंस, अमित शाह पहुंचे रायपुर, आज होगा पहला सत्र

DGP-IG कॉन्फ्रेंस, अमित शाह पहुंचे रायपुर, आज होगा पहला सत्र

DGP-IG कॉन्फ्रेंस रायपुर में

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@रायपुर. Amit Shah Chhattisgarh, DGP-IG कांफ्रेंस के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं। अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

PM मोदी भी होंगे शामिल

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और सुरक्षा-संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

अमित शाह का आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

अमित शाह दोपहर 2:05 बजे IIM पहुंचेंगे। फिर DGP-IG कांफ्रेंस के उद्घाटन में शामिल होंगे। यह कांफ्रेंस शाम सात बजे तक होगा। अमित शाह रात्रि भोज आईआईएम में ही करेंगे।रात आठ बजे आईआईएम से बंगला नंबर 11 के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम बंगला नंबर 11 में करेंगे।

अमित शाह 29 नवंबर

29 की सुबह 5.50 बजे आईआईएम के लिए रवाना होंगे। सुबह छह से साढ़े छह बजे तक योग करेंगे। इसके बाद वापस बंगला लौटेंगे। हालांकि सुबह 7.50 बजे आईआईएम के लिए रवाना होंगे। सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक डीजीपी आईजीपी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। रात्रि भोज आईआईएम में करेंगे अमित शाह इसके बाद बंगला नंबर 11 के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम बंगला नंबर 11 में ही करेंगे।

अमित शाह का तीसरे दिन

30 नवंबर का कार्यक्रम, अमित शाह सुबह 5.50 बजे आईआईएम के लिए रवाना होंगे। आईआईएम में सुबह छह से साढ़े छह बजे तक योग करेंगे। इसेक बाद अमित शाह वापस बंगला लौटेंगे। सुबह 7.50 बजे आईआईएम के लिए रवाना होंगे। सुबह आठ बजे से साढ़े चार बजे तक डीजीपी आईजीपी कांफ्रेंस में शामिल होंगे।

कांफ्रेंस के समापन के बाद अमित शाह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि शाह 30 नवंबर को रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

400 निजी वाहन बुक

इस बार सम्मेलन में SP रैंक के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। सामान्य यात्री गेट नंबर 2 से एंट्री कर सकते हैं। इधर कॉन्फ्रेंस को लेकर 400 निजी वाहन बुक किए गए हैं। इस कांफ्रेंस में NSA अजीत डोभाल सहित सभी पैरामिलिट्री फोर्स के DG,IB, NIA प्रमुख, राज्यों के DGP शामिल होंगे।

You may also like