छत्तीसगढ़ में बांध टूटा, बह गए 2 घरों के 8 लोग, सास-बहू समेत 3 की मिली लाश, 2 बच्चे समेत 5 लापता

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तातापानी से लगे लुतिसढसा बांध भारी बारिश के कारण मंगलवार की रात करीब 11 बजे टूट गया। बांध टूटने के बाद पानी की तेज धार में बांध से लगे 2 घर पूरी तरह से बह (Big incident) गए। इस दौरान इन घरों में रहे एक ही परिवार के 8 लोग बह गए। इनमें से 2 महिलाओं का शव रात में ही बरामद कर लिया गया है, दोनों सास बहू हैं। जबकि एक का शव सुबह बरामद किया गया। वहीं 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 2 की तलाश जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही रात में ही कलेक्टर, SP समेत जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।

बताया जा रहा है कि लुतिसढसा बांध 1981 में बनाया गया था। पिछले कई दिनों से बलरामपुर जिले में हो रही भारी बारिश में बांध लबालब हो गया था। मंगलवार की रात में बारिश के दौरान धीरे धीरे बांध का एक हिस्सा बहने लगा था।

इसी बीच रात करीब 11 बजे बांध टूट गया और वहां स्थित 2 घरों को बह के गया। इस दौरान दोनों घरों में एक ही परिवार के महिला, पुरुष और बच्चे समेत 8 लोग मौजूद थे, जो बांध के पानी के साथ बह गए।

यह देख गांव में हो हल्ला हुआ और सूचना पर भाजपा नेता धीरज सिंहदेव मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना कलेक्टर और एसपी को दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी समेत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बहे लोगों की तलाश शुरू की।

Big incident: सास-बहू का मिला शव, 6 की तलाश जारी

रेस्क्यू टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने रात में ही तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 2 महिलाओं 60 वर्षीय बसतिया पति रामवृक्ष खैरवार तथा उसकी बहू रजंती पति गणेश 26 वर्ष का शव झाड़ियों में फंसा मिला।

वहीं झाड़ियों में फंस जाने से रामवृक्ष की जान बच गई। उसकी हालत गंभीर है। बुधवार की सुबह एक और व्यक्ति की लाश मिली। इसके अलावा रामवृक्ष का बड़ा बेटा गणेश, गणेश के 2 बच्चे, छोटी बहू लापता थे, जिनमें से 3 मिल गए, उनकी हालत गंभीर है। वहीं अन्य 2 की तलाश जारी है।

कई मवेशियों की भी मौत, फसल बर्बाद

बांध बह जाने से ग्रामीणों के कई मवेशियों की भी मौत हो गई। इनमें कई तो खूंटे में बंधे स्थिति में थे। वहीं कई बह गए। बांध बह जाने से टमाटर समेत अन्य फसल भी बर्बाद हो गए। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।