Breaking: दुर्ग ग्रामीण एएसपी का पदभार प्रज्ञा मेश्राम ने किया ग्राहण

भिलाई. CG Prime News@ दुर्ग ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम को चार्ज सौप दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम दुर्ग ग्रामीण की जिम्मेदारी सभाल ली है. बुधवार को एएसपी लखन पटले शहर रायपुर की ज्वाइन करेंगे.

बता दें कि प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण के पद पर पदस्थ होने वाली पहली महिला अधिकारी है. एएसपी प्रज्ञा मेश्राम 2005 बैच की डीएसपी है. यह बस्तर, सरगुजा तथा राजनांदगांव में अपनी सेवाएं दे चुकी है. वर्ष 2017 में इन्हें एएसपी प्रमोशन मिला था.सितंबर 2018 से यह एसपी दुर्ग (आईसीयूडब्लू) की जिम्मेदारी संभाल रही थी.अब शासन ने उन्हें एएसपी दुर्ग ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी है.

Leave a Reply