Big News: रायपुर के केमिकल प्लांट में भयंकर आग से ब्लास्ट, 5 km. दूर से दिख रहा धुएं का गुबार

CG Prime News @ रायपुर. रायपुर से लगे तिल्दा के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम बरतोरी में स्थित संजय केमिकल में अचानक आग लगने से भयंकर ब्लास्ट हो गया। जिससे आसपास मौजूद ग्रामीणों में भय का माहौल है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। घटना शनिवार सुबह की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरतोरी स्थित संजय केमिकल में आग लग गई और आग की लपटे इतनी तेज है कि पूरा प्लांट ही बुरी तरह से इसकी चपेट में आ गया है। इस आगजनी की चपेट में आकर 2 मजदूर झुलस गए है।

संजय केमिकल प्लांट में पेंट बनाया जाता है। वहीं आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

नेवरा पुलिस ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।