– पुलिस ने दो हाइवा और जेसीबी किया जब्त, माइनिंग विभाग बेखबर
– मुरुम कारोबारी धड़ल्ले से डुडेरा में अवैध उत्खनन कर रहे
भिलाई@CG Prime News.कलेक्टर साहब इस कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन का गलत फायदा उठाते हुए मुरुम कारोबारी धड़ल्ले से डुडेरा में अवैध उत्खनन कर रहे हैं। माइनिंग विभाग तो बेखबर है। पूरे जिले में जगह-जगह मुरुम माफिया जमीन खोदकर तालाब बना दे रहे है। हालांकि उतई पुलिस को जब सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंची और एक जेसीबी और दो हाइवा को जब्त किया। बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसे मुरुम माफियाओं के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। पुलिस ने मामले की सूचना तहसीलदार और माइनिंग विभाग को दी है।
उतई टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को सुबह जानकारी हुई कि डुडेरा पटवारी बाड़ी के पास अवैध मुरुम उत्खनन किया जा रहा है। पेट्रोलिंग पर तैनात एसआई भूपेन्द्र ओगरे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मरुम माफिया बृजेन्द्र राय उर्फ पिंकी की एक जेसीबी और दो हाइवा खेत की खोदाई कर मुरुम लोड कर रहे थे। खुदाई से संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखा सका। तीनों गाडिय़ों को जब्त कर लिया। फिलहाल मामले में कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग का इंतजार है।
मुरुम माफिया कलेक्टर के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां
जिले में कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने 9 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। सड़क पर बेवजह आवाजाही करने वाली गाडिय़ों पर रोक लगाई गई है। बावजूद कलेक्टर के आदेश की मुरुम माफिया धज्जियां उड़ा रहे है।
खनिज अधिकारी का कहना सरकारी काम के लिए जरूरत पड़ गई होगी
कोरोना संक्रमण के चेन को तोडऩेे के लिए जिले में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि जहां सरकारी काम चल रहा है वहां जरुरत पडऩे पर मुरुम पहुंचाया जा रहा होगा। जबकि मुरुम खदान को कहीं अनुमति नहीं देने की बात भी अधिकारी खुद करते हैं। इधर परिवहन विभाग ने सभी गाडिय़ों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा है। आवश्यक गाडिय़ों के लिए ई-पास जारी किया गया है। सख्ती के साथ उसका पालन कराया जा रहा है। इधर मुरुम माफिया अवैध उत्खनन कर रहे हैं।