Big Breaking : भिलाई में 25 साल के युवक की हत्या, चाकू से हमला करके फरार हुए आरोपी

भिलाई.CG Prime News @ सेक्टर 6 में चाकू से गोदकर 25 साल के युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले के बाद घायल युवक ने रायपुर एम्स में गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इधर मौत की सूचना के बाद पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण जुड़ेगी।

घटना बुधवार शाम 7 बजे सेक्टर-6, ई मार्केट बीएसपी स्कूल नम्बर-2 गणेश पंडाल के पास की है। भिलाई नगर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक डी मनीष सेक्टर 6 बैंक कालोनी के पीछे झोपड़ी में रहता था। बुधवार देर शाम वह अपने दोस्त के साथ बीएसपी नंबर 2 स्कूल पर खड़े होकर बात कर रहा था। इसी दौरान आरोपी जॉन पाल उर्फ डीके और रमेश दोनों आए। पुरानी रंजीश की बात को लेकर अत्यंत आक्रोशित होकर मनीष से विवाद करने लगे। थोड़ी देर में आरोपी जॉन ने मनीष को पीछे से पकड़ लिया और रमेश ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ सात बार वार कर दिया। लहूलुहान हालत में मृतक को छोड़कर दोनों भाग गए। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। रात में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply