अपराध पर कड़ा शिकंजा
दुर्ग। वन विभाग की सतर्कता से जिले में प्रतिबंधित लकडि़यों की कटाई कर अवैध परिवहन उजागर हुआ। दुर्ग वन मंडल में प्रतिबंधित प्रजाति के काष्ठ के अवैध परिवहन के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी दीपेश कपिल के निर्देश पर उपवनमंडल अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन एवं संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारियों की टीम ने की है। (Major action by Durg Forest Division: Three vehicles seized for illegal transportation of banned timber)
पहला मामला कौहा काष्ठ से भरी टाटा 1512 वाहन जब्त
एसडीओ डीके साहू ने बताया कि 3 जनवरी को वाहन TATA 1512 (CG 04 PC 1296) को प्रतिबंधित प्रजाति के काष्ठ का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इस मामले में वन अपराध प्रकरण 91/02 पंजीबद्ध कर जप्त वाहन सहित काष्ठ को पाटन डिपो लाया गया।
दूसरा मामला में धमधा क्षेत्र में कार्रवाई
एसडीओ ने बताया कि 5 जनवरी को वन परिक्षेत्र अधिकारी धमधा के निर्देशानुसार गश्त के दौरान वाहन ( CG 09 JB 8414) को अवैध परिवहन में लिप्त पाए जाने पर जब्त किया गया। इस संबंध में POR नंबर 72/01 दर्ज कर वाहन को परिक्षेत्र कार्यालय कुम्हारी डिपो में सुरक्षित रखा गया।
तीसरा मामला में कार्रवाई कर पुलगांव डिपो में खड़ा किया वाहन
एसडीओ ने बताया कि तीसरी एक अन्य कार्रवाई में वाहन CG 04 ME 2479 को अवैध काष्ठ परिवहन करते हुए पकड़ा गया। POR नंबर 89/06 के तहत मामला दर्ज कर वाहन को शासकीय डिपो पुलगांव, दुर्ग लाकर खड़ा किया गया।
वन विभाग का सख्त संदेश
वनमंडलाधिकारी दीपेश कपिल ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित काष्ठ के अवैध कटान व परिवहन के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों पर कानून के तहत कठोर कदम उठाए जाएंगे।