Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » मधुमक्खियों ने मजदूरों को बनाया निशाना, हमले में 15 घायल, मची अफरा-तफरी

मधुमक्खियों ने मजदूरों को बनाया निशाना, हमले में 15 घायल, मची अफरा-तफरी

by CG Prime News
0 comments

बालोद। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किसनपूरी में उस समय हड़कंप मच गया जब नदी सफाई कार्य के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 15 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत नदी की सफाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई, और वे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

क्या है घटनाक्रम

हालांकि भागने के बावजूद, 15 मजदूरों को मधुमक्खियों ने डंक मारकर घायल कर दिया। घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमडुला लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति पर नजर रख रही है।

You may also like