रायपुर। टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सरगुजा और बस्तर में की जा रही सहायक शिक्षक भर्ती के पंचम चरण के दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। तिथि बढ़ने से युवाओं को नदी राहत मिली है।
बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सरगुजा और बस्तर में की जा रही सहायक शिक्षक भर्ती के पंचम चरण के दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी 03 अप्रैल 2025 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। गौरतलब है कि दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 19 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई थी।
इस वेबसाइट से ले सकेंगे डिटेल्स
अधिकारियों ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत बस्तर एवं सरगुजा संभाग के जिलों में सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती की जा रही है। पंचम चरण में शामिल अभ्यर्थियों के पदांकन हेतु शाला आवंटन की जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर उपलब्ध है।
विशेष शिक्षक के 848 पद मंजूर
ज्ञात हो कि 25 मार्च को स्कूल शिक्षा विभाग ने विशेष शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति दी थी। लोक शिक्षण संचालनालय को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी हुई। जिसमें यह कहा गया है कि प्रदेश में स्वीकृत 884 पदों में से 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेशभर के शालाओं में स्पेशल एजुकेटर के लिए भर्ती के लिए कहा था। वहीं अब आदेशानुसार यह भर्ती निकाली गई।
