हाथरस कांड का aiuwc ने विरोध कर निकाला केंडल मार्च, दी श्रद्धाजंलि

भिलाई @CG Prime News. अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस भिलाई शहर जिला अध्यक्ष नौशाद अंसारी ने शुक्रवार को हाथरस कांड में पीड़ित दलित परिवार की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध का विरोध किया। कोसानगर वार्ड से कैंडल पैदल मार्च मार्केट लाइन तक निकाला गया, जिसमें भिलाई शहर जिला अध्यक्ष तुलसी साहू महेश जसवाल, सज्जन रजक एवं असंगठित कामगार के प्रदेश सचिव नीतीश कश्यप उपस्थित थे।

अध्यक्ष नौशाद अंसारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक दलित लड़की का बलात्कार उसके बाद उसके शरीर के साथ अपराधियों जो जघन्य अपराध किया। इस घटना से सारा देश शर्मिंदा है, लेकिन जिस तरह भाजपा सरकार ने अपने कुछ लोगों को बचाने के लिए मेडिकल करवाने में देरी की। इतना ही नहीं एफ़आइआर भी टाल दी गई। भाजपा के योगी सरकार में गुंडा राज चल रहा है। उसके विरोध करते हुए जमकर नारेबाज़ी की। योगी और केंद्र में बैठे मोदी सरकार को आईना दिखाने का काम किया गया है। इस दौरान यूथ कांग्रेस से परवेज खान जी, धोबी समाज जिला अध्यक्ष सतीश रजक, NSUI से अय्यूब खान एवं असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिला एवं ब्लॉक के साथी रंजन कुमार साहू ,मोहन रामटेके, पी.ईश्वर, अनिरुद्ध सोनी, धीरज ठाकुर, रज्जु यादव, इमरान खान, रजनीकांत ऊके, शक्ति, गोविंद, तारा, बाबूलाल, शंकर, शानू, राहुल, दीपेश, नीरज, अंकित, दीपक, राहुल, सुमित, राजू, किस्मत, इमरान, राहुल, छोटू, उपस्थित थे।

Leave a Reply