बीएमएस डॉक्टर ने खुद का कराया टेस्ट, घर जाते समय ट्रेन के सामने लेट गए

भिलाई@CG Prime News. सुपेला रेलवे क्रांसिंग के पास शुक्रवार को सेक्टर-4 निवासी बीएमएस डॉक्टर ऋषि कुमार साहू ने ट्रेन के सामने लेटकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक घर से खुद का टेस्ट कराने गए थे। रिपोर्ट मिलने के बाद घर लौट रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर 12.40 बजे की है। सेक्टर-4 निवासी ऋषि कुमार साहू (45 वर्ष) घर से टेस्ट कराने के लिए निकले थे। टेस्ट कराने के बाद घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुपेला क्रासिंग के पास बाइक को खड़ी की और दुर्ग से रायपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने बैठ गए। जब ट्रेन पास पहुंची तो लेट गया। ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक चपेट में आ चुके थे। मालगाड़ी करीब 50 मीटर दूर घिसटते हुए ले गई। फिर जाकर ट्रेन खड़ी हुई। शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि साहू नेहरू नगर में मैडिकल स्टोर और क्लीनिक का संचालन कर रहे थे। बीएमएस डॉक्टर है। उनकी बेटी 12 पढाई कर रही है।दो भाई है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मौके पर पहुंचे। घर में उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। हसते खेलते परिवार में मातम पसर गया।

Leave a Reply