CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवक ने गंडासे से एक युवती का गला काट दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रानू साहू उम्र 23 साल है। जो दीपिका के नागिन झोरखी गांव की रहने वाली थी। अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। युवती को मारने वाले आरोपी का नाम राहुल जोगी उम्र 26 साल है। युवक बंधाखार का रहने वाला है। युवती, राहुल से एक तरफा प्रेम करती थी।
I love you बोलने से था परेशान
मिली जानकारी के अनुसार युवक को लड़की जबरन आई लव यू बोलती थी। युवक को फोन कर बार-बार बोलती थी कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। इससे परेशान होकर युवक ने युवती को मार डाला। मामला दीपिका थाना क्षेत्र का है।
अहम सबूत मिले
दीपिका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक expert टीम को बुलाया गया है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक expert अहम सबूत जुटाया है। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की है। मोबाइल और लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी राहुल जोगी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की टीम राहुल को पकड़ने के लिए पहुंची। इस दौरान आरोपी राहुल अपने ट्रक के पास सोता हुआ मिला। पुलिस ने मर्डर के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 16 जनवरी की
दीपिका पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल से मर्डर के बारे में पूछताछ की गई। इस दौरान राहुल ने बताया कि 16 जनवरी की देर शाम रानू ने फोन किया था। फोन पर वो तुमसे प्यार करती हूं बोली। इसी दौरान कहा सुनी हुई। राहुल आपा खो बैठा गुस्से में वह धारदार हथियार लेकर सीधे रानू के घर पहुंच गया। इस दौरान राहुल ने मौके पर पहुंचते ही युवती पर हमला कर दिया। बेरहमी से उसका गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल दीपिका हरदी बाजार रोड पर खड़ी अपनी ट्रक के पास पहुंचा और वहीं आराम से सो गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
दीपिका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही मामले को लेकर खुलासा करेगी। वहीं रानू की लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
