अभिषेक चक्रबर्ती को CSVTU से पीएचडी अवॉर्ड

भिलाई. CG Prime News.बीआईटी दुर्ग के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के फैकेल्टी अभिषेक चक्रबर्ती को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से पीएचडी अवार्ड हो गया है। उन्होंने स्ट्रेटजी फॉर डेवलपमेंट ऑफ सस्टेनेबल टूरिज्म इन छत्तीसगढ़ विषय पर थीसिस लिखकर अपनी रिसर्च पूरी की। जिसके बाद यूनिवसिर्टी ने पीएचडी अवॉर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया है। श्री शंकाराचार्य टैक्नीकल कैंपस भिलाई के प्रोफेसर डॉ. सोरेन सरकार के मार्गदर्शन में अभिषेक ने शोध कार्य पूरा किया है।

Leave a Reply