Home » Blog » शासकीय चिकित्सक नौकरी ठगी में आरोपी गिरफ्तार

शासकीय चिकित्सक नौकरी ठगी में आरोपी गिरफ्तार

20 लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने का झांसा, सिटी कोतवाली दुर्ग की प्रभावी कार्रवाई

by cgprimenews.com
0 comments
सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा डॉक्टर नौकरी ठगी मामले में गिरफ्तार आरोपी

दुर्ग | थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने शासकीय चिकित्सक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई, जिससे आम नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

प्रकरण की पृष्ठभूमि

दिनांक 29 अगस्त 2025 को प्रार्थी सचिन मालगी (उम्र 43 वर्ष), निवासी अंजोरा, जिला दुर्ग ने थाना सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि विकास चंद्राकर नामक व्यक्ति ने स्वयं को प्रभावशाली बताते हुए शासकीय चिकित्सक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया और इसके एवज में 20 लाख रुपये प्राप्त किए।

जांच में सामने आया धोखाधड़ी का तरीका

पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने मई 2023 में प्रार्थी से उक्त राशि ली थी। नौकरी नहीं लगने पर आरोपी ने आंशिक रूप से 8 लाख रुपये वापस किए, जबकि शेष 13 लाख रुपये लौटाने के लिए दो चेक (5 लाख व 8 लाख रुपये) दिए गए। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने जानबूझकर अपने बैंक खाते में भुगतान से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया पूरी नहीं की, जिससे चेक बाउंस होना तय था।

आरोपी की गिरफ्तारी

लगातार पतासाजी के बाद पुलिस ने आरोपी विकास चंद्राकर (उम्र 39 वर्ष), निवासी महासमुंद को तलब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420 भादवि का पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 411/2025 दर्ज कर विधिवत् गिरफ्तारी की गई।

पुलिस की अपील

दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति को बड़ी राशि न दें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस प्रकार की ठगी के मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

You may also like