सनसनीखेज अंधेकत्ल का खुलासा
बलौदाबाजार. ग्राम मजगांव के पास रेलवे लाइन में मिले बिना सिर के युवक के शव के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके मामा ससुर और दो सुपारी किलर सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस जघन्य हत्या को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था।
रेलवे लाइन पर मिला था धड़
दिनांक 11 जनवरी 2026 को सुबह हथबंद-भाटापारा रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात पुरुष का बिना सिर का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि हत्या कर शव को पहचान छुपाने के उद्देश्य से रेलवे लाइन पर फेंका गया है। थाना हथबंद में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की गई।
पहचान सबसे बड़ी चुनौती
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान थी। मृतक के हाथ पर बने गोदना, कपड़ों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आसपास के गांवों में पूछताछ, सोशल मीडिया, सीसीटीवी फुटेज और साइबर विश्लेषण किया गया। चार दिन की गहन जांच के बाद शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष), निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।
पत्नी ने रची हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी कुसुम जोशी पति के लगातार विवाद, मारपीट और अमानवीय व्यवहार से परेशान थी। उसने अपने मामा राजेश भारती और दो सुपारी किलर दारासिंह अनंत व करन अनंत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाई गई और फिर तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई।
सिर जमीन में दबाया गया
आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए शव का धड़ रेलवे लाइन में फेंक दिया और सिर को ग्राम डिग्गी में गड्ढा खोदकर दबा दिया। हत्या के बदले सुपारी किलर को ₹40 हजार का भुगतान किया गया।
पुलिस टीम को इनाम
इस अंधेकत्ल का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹5000 इनाम देने की घोषणा की गई है। मामले में प्रयुक्त कार, तलवार, मोबाइल सहित अन्य साक्ष्य जप्त कर लिए गए हैं।
