Home » Blog » मेला परिसर में चापड़ लहराने वाला युवक गिरफ्तार

मेला परिसर में चापड़ लहराने वाला युवक गिरफ्तार

ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दशहरा मैदान मेला शांतिपूर्ण रहा

by cgprimenews.com
0 comments
मेला परिसर में आरोपी से धारदार चापड़ जब्त करती उतई पुलिस

ऑपरेशन विश्वास के तहत सख्त निगरानी

दुर्ग. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के अंतर्गत जिले में असामाजिक तत्वों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना उतई क्षेत्र अंतर्गत दशहरा मैदान ग्राउंड में 16 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित मेला/मंडई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था।

मेला परिसर में फैलाई दहशत

18 जनवरी 2026 को मेला परिसर में एक युवक द्वारा लोहे का धारदार चापड़ लहराकर आम नागरिकों को डराने-धमकाने की सूचना मिली। आरोपी की हरकतों से मेला में मौजूद लोग भयभीत हो गए और किसी गंभीर घटना की आशंका उत्पन्न हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर तैनात उतई पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसकी पहचान भागवत वर्मा (19 वर्ष), पिता छन्नू वर्मा, निवासी ग्राम खोपली, थाना उतई के रूप में हुई।

धारदार हथियार जब्त, आरोपी जेल भेजा गया

आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चापड़ गवाहों की उपस्थिति में विधिवत जप्त किया गया। सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने के अपराध में आरोपी के विरुद्ध धारा 25 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

अन्य असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई

पुलिस ने मेला परिसर में मौजूद अन्य उपद्रवी युवकों के हाथों में पहने गए लोहे के कड़े भी जप्त किए, जिनसे मारपीट और हिंसा की संभावना बनी हुई थी।

पुलिस की सख्त चेतावनी

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मेला-मंडई, बाजार और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

You may also like