राजनांदगांव। नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने और अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से गैंदाटोला पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने ग्राम खपराभाठ चौक के पास अवैध रूप से शराब बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
नशे ने गिराई मानवीय मानसिकता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे की लत के कारण लाखों घर-परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसी गलत मानसिकता का शिकार होकर कुछ लोग अवैध रूप से शराब बिक्री जैसे अपराधों में संलिप्त हो रहे हैं, जिनके खिलाफ कठोर कार्रवाई आवश्यक है।
मुखबिर सूचना पर की गई रेड कार्रवाई
दिनांक 14 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम खपराभाठ चौक स्थित एक दुकान पर दबिश दी।
14 पौवा देशी शराब और नकदी जब्त
रेड के दौरान आरोपी के कब्जे से 9 पौवा रोमियो देशी मदिरा मसाला (प्रत्येक 180 एमएल) कीमती 900 रुपये एवं 5 पौवा रोमियो देशी मदिरा प्लेन (प्रत्येक 180 एमएल) कीमती 400 रुपये बरामद की गई। इसके अलावा शराब बिक्री से प्राप्त 600 रुपये नगद भी जब्त किए गए। कुल 14 पौवा देशी शराब को आबकारी एक्ट के तहत विधिवत जब्त किया गया।
आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी का नाम दरबार सिंह साहू, पिता पल्टू राम साहू, उम्र 52 वर्ष, निवासी ग्राम खपराभाठ, थाना गैंदाटोला, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
अभियान रहेगा जारी
गैंदाटोला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा, अवैध शराब, जुआ, चोरी एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
