Thursday, January 15, 2026
Home » Blog » बलौदा पुलिस की कार्रवाई: 35 पाव देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

बलौदा पुलिस की कार्रवाई: 35 पाव देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब बिक्री पर जांजगीर पुलिस का लगातार प्रहार

by cgprimenews.com
0 comments
बलौदा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बलौदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 पाव देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मुखबिर सूचना पर की गई रेड कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अकलतरा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बलौदा थाना पुलिस ने भैसा बाजार मुक्तिधाम रोड के पास दबिश दी, जहां आरोपी भारी मात्रा में देशी शराब बेचने के लिए रखे हुए था।

35 पाव देशी प्लेन शराब जब्त

रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी भरतलाल कश्यप के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में रखी 35 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 2800 रुपये बताई गई है। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की गई।

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

गिरफ्तार आरोपी का नाम भरतलाल कश्यप, पिता देवदत्त कश्यप, उम्र 56 वर्ष, निवासी कटनई, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा बताया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 18/2026 के तहत आबकारी एक्ट की धारा 34(2) में प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 13 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक कौशल सिदार, आरक्षक संतोष रात्रे, रज्जू टंडन, रोहित साहू एवं महिला आरक्षक चंद्रप्रभा षांतेय की सराहनीय भूमिका रही।

अभियान रहेगा जारी

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

You may also like