Home » Blog » भिलाई की प्रवासी भारतीय लेखिका शालिनी वर्मा की पुस्तक का खाड़ी देश कतर में विमोचन

भिलाई की प्रवासी भारतीय लेखिका शालिनी वर्मा की पुस्तक का खाड़ी देश कतर में विमोचन

22 सालों से खाड़ी देश में रहकर कर रही हिंदी की सेवा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Shalini Verma’s book ‘FIFA KI DHOOM’ was launched छत्तीसगढ़ की प्रवासी भारतीय लेखिका की नई पुस्तक का विमोचन कतर में हुआ है। प्रवासी भारतीय साहित्यकार, संपादक और भाषाविद् शालिनी वर्मा की पुस्तक “फीफा की धूम” का विमोचन 11 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कतर स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित समारोह में किया गया। पुस्तक का विमोचन भारत के राजदूत विपुल ने किया।

cgprime news


भिलाई की प्रवासी भारतीय लेखिका शालिनी वर्मा की पुस्तक का खाड़ी देश कतर में विमोचन

22 सालों से खाड़ी देश में रहकर कर रही हिंदी की सेवा

छत्तीसगढ़ के भिलाई की निवासी शालिनी वर्मा पिछले 22 सालों से खाड़ी देश दोहा, कतर में रहकर हिंदी लेखन, भाषा और साहित्य की सेवा में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। शालिनी वर्मा आरंभ से ही हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत और संस्थागत प्रयासों से जुड़ी रही हैं।

वे विदेशों में हिंदी को सम्मान दिलाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में भी सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। हिंदी साहित्य के माध्यम से शालिनी वर्मा भारतीय संस्कृति को विश्व के हर कोने तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

पुस्तक विमोचन के अवसर पर भारतीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा और संस्कृति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में कतर में रह रहे भारतीय समुदाय के कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। पुस्तक का लोकार्पण भारतीय वाणिज्य दूतावास दुबई में भी आयोजित किया गया।

You may also like