नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का सख्त अभियान
रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करी करते हुए प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
राजपूताना होटल के पास मिली सफलता
दिनांक 11 जनवरी 2026 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत राजपूताना होटल के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीक के बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा।
बैग से बरामद हुआ गांजा
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम राम कैलाश बिंद, निवासी ग्राम हरदी, जिला प्रयागराज (उ.प्र.) बताया। पुलिस टीम द्वारा उसके पास रखे बैग की विधिवत तलाशी लेने पर उसमें गांजा पाया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 4.180 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये, तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। कुल जब्ती की कीमत करीब 2.10 लाख रुपये आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 07/2026, धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी की है। पुलिस द्वारा आरोपी से गांजा तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का स्पष्ट संदेश
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन निश्चय के तहत मादक पदार्थों की तस्करी, खरीदी-बिक्री और परिवहन पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
