CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में यूथ कांग्रेस प्रवक्ता की 16 साल की भतीजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। नाबालिग 11 वीं कक्षा की छात्रा थी। उसने घर में ही फांसी लगाकर सुसाइड किया। मरने से पहले एक सुसाइडल नोट परिजनों के लिए छोड़ा। जिसमें अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए अच्छी बेटी नहीं बन पाने की बात लिखी है। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। (Sorry Mom and Dad, I couldn’t be a good daughter, teenager commits suicide)
यह भी पढ़ेः मानवीय संवेदना की मिसाल: दुर्ग केन्द्रीय जेल में गूंजी किलकारी
जांच में जुटी पुलिस
मोहन नगर पुलिस का कहना है कि, सुसाइड नोट में भी आत्महत्या की कोई ठोस वजह समझ नहीं आई है। यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि, किशोरी किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक या अन्य किसी परेशानी से गुजर रही थी या नहीं। पुलिस मोबाइल भी खंगाल रही है, ताकि सुसाइड की सही वजह सामने आ सके।
घर पर दादी के साथ अकेले थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, लड़की के पिता सरकारी वकील हैं। मां सरकारी टीचर हैं, जबकि उसके चाचा राहुल गोस्वामी यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हैं। शुक्रवार शाम को घटना के समय उसकी दादी घर पर थीं। बाकी परिवार बाहर था। घटना मोहन नगर पुलिस स्टेशन इलाके के शंकर नगर की है।
पुलिस को मिला एक सुसाइड नोट मिला
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि, सॉरी मम्मी-पापा। उसने इस कदम के लिए माता-पिता से माफी मांगी है। आगे लिखा है कि, मैं जो कदम उठा रही हूं वो सही नहीं, लेकिन फिर भी मैं सुसाइड कर रहा हूं। मुझे माफ कर देना। मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी। मेरी बहन का ख्याल रखना और उसकी हर ख्वाहिश पूरी करना।