Home » Blog » दुर्ग जिले में नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

दुर्ग जिले में नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

व्यापारियों ने बताया नकली नोट चल रहा बाजार में

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. A husband and wife involved in printing counterfeit notes have been arrested in Durg दुर्ग जिले में कलर प्रिंटर से नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला रानीतराई थाना क्षेत्र का है। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी दंपती ने ऑनलाइन कलर प्रिंटर और पेपर मंगाया। इसी से पांच सौ, दो सौ और सौ रुपए के नकली नोट छापकर रानीतराई और पाटन बाजार में खपाया। आरोपियों ने कई व्यापारियों को नकली नोट देकर सामान भी खरीदा।

cg prime news

दुर्ग जिले में नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

सब्जी बेचने वाले ने की शिकायत

एसएसपी ने बताया कि 29 दिसंबर को रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलने की सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी साप्ताहिक बाजार पहुंची। सूचना की तस्दीक कर नकली नोट चलाने वाले अरूण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग को पकड़ा गया। पीडि़त तुलेश्वर सोनकर ग्राम सिलपट थाना भखारा जिला धमतरी ने बताया कि वे और इसकी पत्नी सरिता सोनकर ग्राम रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आये थे।

cg prime news

दुर्ग जिले में नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

मटर खरीदकर थमाया 500 का नकली नोट

अपना पसरा रानीतराई के बाजार में पवन सब्जी वाला के पास अपना पसरा लगाया था। संध्या लगभग 5.30 बजे इसके पास एक व्यक्ति और एक महिला 60 रुपए का मटर और मिर्च खरीद कर इसे 500 रूपए का नोट दिए। इसने उन्हें बाकी पैसे वापस किया और उस पैसे को अपने गल्ला में रख लिया। कुछ देर बाद मंडी वाले माधव सोनकर ने व्यापारियों को बताया कि बाजार में नकली नोट चल रहा है।

व्यापारियों ने बताया नकली नोट चल रहा बाजार में

तब इसने अपने गल्ला को बारीकी से देखा जो देखने में और छुने से ही नकली नोट लगा। जिसका नंबर 9श्वक्क143736 है। दोनों आरोपी ने इसके साथ-साथ रानीतराई के बाजार में अन्य व्यापारियों भावेश देवागंन कौही, आदो राम बेलवाकुदा, दीपक साहू, संतोष देवागंन असोगा, शीतल यादव डिधारी, चंद्रिका बाई खपरी, रोहित सोनकर सब्जी मण्डी, भूपेन्द्र पटेल खपरी के पास भी सामान खरीद कर नकली नोट चलाया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अप.क्र-123/2025, धारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस आरोपी अरूण तुरंग और राखी तुरंग के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

5200 रुपए का नकली नोट लेकर गया था बाजार

आरोपी अरूण कुमार तुरंग से पूछताछ करने पर नकली नोट छापकर बाजार में चलाना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने ऑन लाईन कलर प्रिण्टर, फोटो कापी और पेपर मंगाया था। 500 रूपये का फोटो कॉपी कर 500 रूपए का नकली नोट छापा और उसे काटकर पाटन के बाजार में चलाया। इसी तरह रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में चला रहा था। आरोपी 5200रुपए का नकली नोट लेकर रानीतराई में बाजार करने गया था।

आरोपियों से नकली नोट जब्त

आरोपी के निवास सोनपैरी, मुजगहन, जिला रायपुर की तलाशी लेकर कलर फोटो कापी मशीन, पेपर एवं 1,65,300 रूपये एवं मौके से जब्त 5200 रूपये कुल 1,70,500 रूपये (500-200-100 रू.) के नकली नोट जब्त किया गया है।
प्रकरण में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. अरूण तुरंग उम्र 50 वर्ष
2. राखी तुरंग उम्र 40 वर्ष
ग्राम सोनपैरी, मुजगहन, रायपुर

ad

You may also like