Thursday, December 4, 2025
Home » Blog » रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला 3 दिसंबर को, विराट, रोहित को देखने फैंस की लगी भीड़

रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला 3 दिसंबर को, विराट, रोहित को देखने फैंस की लगी भीड़

विराट कोहली को देखने भीड़ उमड़ पड़ी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. ndia-South Africa cricket match in Raipur on December 3 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें सोमवार को रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखने भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं निजी होटल पहुंचने पर विराट कोहली को अपने इतने करीब देखकर एक फैन रोने लगी। उसने कोहली को गुलाब भी दिया। रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं।  india south africa 2nd odi in raipur

cg prime news

रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला 3 दिसंबर को, विराट, रोहित को देखने फैंस की लगी भीड़

2 हजार पुलिसकर्मियों को रोक लिया

बता दें कि प्रैक्टिस के दौरान आम दर्शकों की एंट्री बैन है, जबकि BCCI के कार्डधारी ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। प्रैक्टिस के दौरान इन खिलाड़ियों को रोहित (rohit sharma) -विराट (virat kohli) के सामने गेंद डालने का मौका मिलेगा। वहीं PM मोदी की मौजूदगी में हुई DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में तैनात 2 हजार पुलिसकर्मियों को रोक लिया गया है। वनडे मैच के लिए तैनाती की गई है। वहीं 30 नवंबर को सिविल लाइन पुलिस ने ब्लैक में टिकट बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। गैर-कानूनी तरीके से टिकट खरीदकर ज्यादा दामों पर बेचा था।

यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया

दर्शकों की सुविधा और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। दूसरे जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि भीड़भाड़ और जाम की स्थिति न बने। इसके साथ ही स्टेडियम में कुछ सामानों को लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इनमें पानी की बोतल, टिफिन, सिक्के सहित कई अन्य चीजें शामिल हैं।

भारी वाहनों की एंट्री बैन

क्रिकेट मैच के दौरान आने-जाने में आसानी और सुरक्षा के लिए नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। किसी भी परेशानी से बचने के लिए ड्राइवर दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस ने रूट प्लान और स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को लेकर नियम बनाए हैं और एक सलाह जारी की है। इसमें उन सामानों की लिस्ट शामिल है जिन्हें स्टेडियम में लाना मना है। अगर किसी दर्शक के पास ऐसा सामान मिला तो उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

You may also like