CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में सब्सिडी लोन के नाम पर 166 किसानों से धोखाधड़ी करने का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत दुर्ग रेंज IG की। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूरा मामला धमधा ब्लॉक का है। किसानों ने इस मामले में धमधा थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 52,000 देने के बाद भी थाना प्रभारी ने किसानों की शिकायत दर्ज नहीं की।
यह है पूरा मामला
मामला जिले के धमधा का है, जहां सब्सिडी लोन के नाम पर कुल 166 किसानों के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप हैं कि HDFC बैंक कर्मचारी की मदद से एक एजेंट ने किसानों को पशुपालन/डेयरी योजना के तहत 40 फीसदी सब्सिडी दिलाने के नाम पर निजी लोन दिला दिया था।
6 महीने में बैंक से मिला नोटिस
किसानों को धोखे का एहसास तब हुआ, जब HDFC बैंक से ऋण चुकाने का नोटिस मिला। बैंक कर्मचारी और एजेंट्स के मुताबिक किसानों को सब्सिडी के बाद की राशि 5 साल बाद चुकानी थी, लेकिन बैंक ने 6 महीने के अंदर ही नोटिस भेज दिया। यह देखकर किसानों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
थाना प्रभारी ने लिए पैसे
किसानों ने IG रामगोपाल गर्ग को लिखे पत्र में थाना प्रभारी द्वारा FIR के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पीड़ित किसानों को ही धमकाने लगे। मामले को गंभीरता से लेते हुए IG ने एसपी दुर्ग को जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलगांव थाना में आरोपियों के खिलाफ जीरो में FIR दर्ज किया गया।
पुलगांव थाना में FIR दर्ज
एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। वहीं, थाना प्रभारी द्वारा लिए गए पैसों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच समिति गठित की जाएगी और एसपी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।