ACB की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार के बाबू को रंगे हाथों पकड़ा, मचा हड़कंप…
1 min read

ACB की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार के बाबू को रंगे हाथों पकड़ा, मचा हड़कंप…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। राज्य की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को तहसील कार्यालय सूरजपुर में पदस्थ बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी बाबू एक किसान से जमीन के नामांतरण के बदले 25,000 रुपये की मांग कर रहा था। किसान ने यह बात एसीबी को बताई, जिसके बाद टीम ने पहले शिकायत की पुष्टि की और फिर जाल बिछाकर ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। तयशुदा रकम लेते ही जुगेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया और घूस की रकम बरामद कर ली गई।

फिलहाल इस मामले में आरोपी बाबू से बंद कमरे में ACB की टीम पूछताछ कर रही है। बता दें कि यह कार्रवाई रायपुर से आई एसीबी की टीम ने तहसील परिसर में अंजाम दी।

मई में पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा गया था

वहीं मई महीने में सुरजपुर जिले में पटवारी को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस मामले पर डुमरिया गांव के पटवारी भानु सोनी के उपर कार्यवाही की जा रही है। पटवारी को चौहद्दी और नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है।