रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर तबादलों का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने जिले के 27 थाना प्रभारियों (TI) के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल से कई महत्वपूर्ण थानों की कमान अब नए प्रभारियों के हाथों में सौंप दी गई है।
इस तरह हुआ तबादला
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, तबादलों का यह निर्णय कार्यप्रणाली में सुधार, जवाबदेही सुनिश्चित करने और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। कई अधिकारियों को प्रदर्शन के आधार पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ स्थानों पर निष्क्रियता और लापरवाही के कारण बदलाव किए गए हैं।
देखें लिस्ट
CamScanner 07-03-2025 13.47Download

