Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ होगी तेज बारिश, इन 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में द्रोणिका के प्रभाव से एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना बनी हुई है। लोगों को अब भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दो अप्रैल से प्रदेश के एक दो जगह पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

CG Weather: भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

IMD के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक डोरी का मराठवाड़ा के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़ाने की संभावना है। इस बीच लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। यह मौसम की गतिविधि आगामी दो दिनों तक रहने की संभावना है।

पारा सामान्य से तीन डिग्री तक ज्यादा

Chhattisgarh Weather: शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तापमान 27 डिग्री को पार गया था, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान था। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी गर्मी पड़ रही है और पारा सामान्य से तीन डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान कहीं सामान्य तो कहीं ज्यादा है।

वहीं पिछले हफ्ते बदले हुए मौसम में उत्तर छत्तीसगढ़ व दक्षिण के कुछ स्थान बारिश से तर हो गए थे। जमकर ओले भी बरसे थे, लेकिन इस बार ऐसी संभावना नहीं है। एक सप्ताह में तीसरी बार रायपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा तप रहा है। (Chhattisgarh Weather) सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 24.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ही ज्यादा है। वहीं रात के समय ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है।