दुर्ग में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण

भिलाई स्टील प्लांट की दमन भट्टी में किया गया नस्तीकरण

81 प्रकरणों में 242.89 किलोग्राम गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर, टेबलेट और इंजेक्शन्स का हुआ नष्टीकरण

CG Prime News@भिलाई. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में जिला दुर्ग (durg district) के विभिन्न थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। यह कार्यवाही भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में संपन्न हुई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और सहायक आबकारी आयुक्त C आर साहू भी उपस्थित थे।

इस नष्टीकरण कार्यवाही में कुल 81 प्रकरणों में 242.89 किलोग्राम गांजा, 19.31 ग्राम हेरोईन, 130.63 ग्राम ब्राउन शुगर, 450613 नग टेबलेट्स, 46158 नग केप्सूल, 3299 नग सीरप और 208 नग इंजेक्शन को नष्ट किया गया।

इससे पूर्व भी दुर्ग रेंज में मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाहिया की जा चुकी हैं, जिससे क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई को स्पष्ट किया गया है।