घर में युवक ने लगाई फांसी, सात पन्ने का छोड़ा सुसाइड नोट

सुमित गिरी कैंप-2

छावनी थाना क्षेत्र का मामला

@CG Prime News @R.Sharma

भिलाई. छावनी थाना अंतर्गत एक युवक अपने घर में फांसी लगाकर अत्महत्या कर लिया। भनक लगते ही बड़ा भाई पहुंचा और दरवाजा तोड़ कर कमरे में घुसा। उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन सांसे थम गई थी। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घर की तलाशी ली। पलग पर सात पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने जब्ती कर मामले को जांच में लिया है।

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 11.30 बजे जागृति चौक कैंप-2 की है। सुमीत कुमार गिरी (34 वर्ष) अंबिकापुर में काम करता था। 6 मई को वोटिंग के लिए घर आया था। परिवार के साथ भोजन किया और अपने कमरे में चला गया। इसके बाद बेड़सीट का फंदा बनाकर पंखे से झूल गया। जैसे उसके बड़े भाई को भनकर लगी। वह दौड़कर उसके कमरे की ओर गया, लेकिन दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

नाराज पत्नी दो बच्चों के साथ चली गई है मायके

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सुमीत कुमार गिरी शांत स्वभाव का था। अपने बड़े भाई के साथ रहता था। अंबिकापुर में जॉब कर रहा था। उसके दो बच्चे है। पत्नी से खटपट चल रहा था। वह दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई है। सुमीत आत्मघाती कदम उठाने से पहले सुसाइड नोट छोड़ गया। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।