छत्तीसगढ़ के 7 पुलिस ऑफिसरों को मिला IPS अवार्ड, सरगुजा में एएसपी के रूप में पदस्थ रह चुके वेदव्रत सिरमौर समेत ये नाम शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हम आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली में आयोजित विभागीय प्रमोशन समिति (DPC) की बैठक में UPSC ने इस चयन पर मुहर लगाई। भारत सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है।

जिन पुलिस अधिकारियों को IPS अवॉर्ड पारित किया गया है, उनमें पंकज चंद्रा, भावना पाण्डेय, विमल कुमार बैस, हरीश राठौर, वेदव्रत सिरमौर, राजश्री मिश्रा और श्वेता सिंह शामिल हैं। IPS अवार्ड मिलने पर सीएम विष्णु देव साय ने सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

हम आपको बता दें कि IPS अवार्ड पारित वेदव्रत सिरमौर लंबे समय तक सरगुजा जिले में एडिशनल SP के रूप में पदस्थ रह चुके हैं।