रानीदहरा वाटरफॉल देखने आए 5 युवक बहे, 1 की मौत… इधर 21 से 25 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी
1 min read

रानीदहरा वाटरफॉल देखने आए 5 युवक बहे, 1 की मौत… इधर 21 से 25 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच कवर्धा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए 5 पर्यटक लौटते वक्त अचानक आई तेज पानी की धारा में बह गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पर्यटक अब भी लापता है। राहत की बात यह है कि तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मौके पर रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है और लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने पर्यटकों को जलप्रपात और नदियों के किनारे जाने से बचने की अपील की है।

एक युवक की मौत

मृतक नरेंद्र पाल सिंह (45) दाऊपारा मुंगेली का रहने वाला था। वह अपने दोस्त प्रदीप मिश्रा और दो अन्य साथियों के साथ दो बाइक पर जलप्रपात घूमने आया था। लौटते समय सभी बाइक से उतरकर पैदल पुलिया पार कर रहे थे। नरेंद्र के साथ बेमेतरा निवासी लेखराज सोनवानी (25) और दो अन्य युवक भी बह गए। युवकों को बहता देख ग्रामीणों ने दो युवकों को तुरंत खींचकर बाहर निकाला, लेकिन लेखराज करीब 200 मीटर दूर बह गया था। उसे रानीदहरा बस्ती के पास बचाया गया। नरेंद्र नदी में लापता हो गया।

अन्य युवक लापता

वहीं जलप्रपात में एक अन्य युवक भी लापता हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। रात 8.30 बजे तक कोई सुराग नहीं मिला। जंगल और अंधेरे के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी। अब सोमवार सुबह फिर से तलाश की जा रही है। बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चंड ने बताया, एक युवक की लाश बरामद हुई है। जलप्रपात में एक अन्य युवक लापता है। उसकी तलाश जारी है।

दल्ली राजहरा में बाढ़ जैसे हालात

इधर, भारी बारिश ने बालोद जिले के दल्ली राजहरा क्षेत्र में भी कहर मचाया है। लगातार बारिश के कारण नालों में उफान आ गया है। एक नाले में तेज बहाव के चलते एक गाय बह गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं दल्ली राजहरा से अंतागढ़ को जोड़ने वाला रेलवे ट्रैक जलभराव के कारण पूरी तरह से डूब गया है, जिससे ट्रेन आवागमन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।